मोहर्रम के पहले दिन मोहल्ला दलवीर खा से जमशेद अब्बास के नेतृत्व में आलम जुलूस का आगाज हुआ

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)– जनपद फर्रुखाबाद कस्बा शमशाबाद मुहर्रम के पहले दिन मोहल्ला दलमीर खा से जमशेद अब्बास के नेतृव में आलम जुलुस का आगाज़ हुआ मोहल्ला दलमीर खा से मोहल्ला तराई ढाई घाट मार्ग से गुज़रता हुआ आलम मोहल्ला गोदाम पहुचा आलम के साथ ताजिया लेकर मोहल्ला दलमीर खा के बड़े इमामबाड़े में पहुचा कर आलम जुलूस का समापन हो गया।
इस दौरान इमाम हुसैन की याद में अकिदद मंदो ने नोहा खानी व सीना कसी करते रहे इस दौरान असलम अली,मंजर हुसैन,मोहम्मद हनीफ,वाजिद,मोहम्मद रिजवान सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष मनोज भाटी मय फोर्स के साथ जुलुस में मौजूद रहे ।