पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने बालों के खिलाफ सड़क पर उतर कर जमात रज़ा ए मुस्तफा ने किया प्रदर्शन

बरेली:(वसीम अहमद)– बरेली में आज बाद नमाज़ जुमा जमात रज़ा ए मुस्तफा के नेतृत्व में हजारों की तादाद में जुलूस की सकल में मुसलमानों ने सड़को पर निकल कर भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया। सड़क पर जुलूस की सकल में निकले प्रदर्शनकारियों को सूचना मिलते ही रास्ते में पुलिस ने रोक लिया जहां जमात रज़ा ए मुस्तफा के मीडिया प्रभारी समरान खान ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और थाना बारादरी में नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
नुपुर शर्मा के द्वारा एक टीवी चैनल पर डिवेट के दौरान मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद साहब और हजरत आयशा की शान में अपशब्द बोले गए थे जिसको लेकर मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है जिसको लेकर जमात रज़ा ए मुस्तफा के नेतृत्व में सैलानी चौक से सैकड़ों लोग जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट ऑफिस जाने के लिए निकले थे जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोक दिया जिसके बाद जमात रज़ा ए मुस्तफा के मीडिया प्रभारी समरान खान ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि एक टीवी चैनल पर चल रही डीवेट में भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने देश में सामुदायिक दंगा भड़काने और मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब और हजरत आयशा की शान में गुस्ताखी करते हुए अश्लील शब्द बोले और अभद्र टिप्पणी की जिससे पूरी मुस्लिम कौम को ठेस पहुंचाई है और हमारे धार्मिक गुरु के लिए अश्लील टिप्पणी हमारे धर्म को गली दी है और आस्था को ठेस पहुंचाई है और मुस्लिम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान के लिए भी गलत बयानी की है और मुस्लिम धर्म को भी अपवित्र कहा है जोकि एक धर्म का अपमान है।
भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा देश में संप्रदायिक दंगा भड़काने और आस्था को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर ऐसी टिप्पणी की है जो माफी योग्य नहीं है जिस कारण कार्यवाही किया जाना न्यायहित में होगा।जिससे कि भविष्य में कोई ऐसी गुस्ताखी न कर सके। जमात रज़ा ए मुस्तफा के मीडिया प्रभारी समरान खान ने नुपुर शर्मा के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।