March 15, 2025

जलशक्ति मंत्री अचानक पहुंचे हमीरपुर

 जलशक्ति मंत्री अचानक पहुंचे हमीरपुर

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)–हमीरपुर में आई बाढ़ का पानी भले ही उतर गया हो, लेकिन लेकिन बड़ी तबाही मचा गया है। जिसका जायजा लेने के लिए जल शक्ति मंत्री आज हमीरपुर पहुंचे हुए थे। जिन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरिक्षण किया और बाढ़ राहत शिविरों में पहुँच कर बाढ़ पीड़ितों से बात की, वहां मिल रहे खाने की गुणवत्ता चेक की, और राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा की बीते पांच सालों के दौरान नदियों को लेकर उनकी जितनी योजनायें थी वह या तो पूरी हो गई हैं या 70 से 90 प्रतिशत कम्प्लीट हैं।

हमीरपुर में आई बाढ़ से 150 हेक्टेयर से ज़्यादा की खरीफ की फसल सड़ गई है, तो वहीँ सैकड़ों कच्चे घर ज़मींदोज़ हुए हैं, जबकि पक्के घर भी खराब हो चुके हैं। इन्हीं बातों का जायेज़ा लेने के लिए आज जलशक्ति मंत्री हमीरपुर पहुंचे हुए थे। यहाँ कुछेछा डिग्री कालेज राहत शिविर का इन्होने निरिक्षण किया, इसी दौरान बाढ़ पीड़ितों से भी बात करते दिखे। मंत्री ने निरिक्षण के दौरान ही राहत शिविरों में मिल रहे भोजन और दूध की भी गुणवत्ता चेक की। साथ ही बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटी।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अचानक हुए इस दौरे से अधिकारीयों में हडकंप मचा रहा। इसी दौरान जल शक्ति मंत्री ने यहाँ अब्दुल कलाम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा की बीते पांच सालों में चाहे वह यमुना नदी हो या गंगा सभी नदियों पर उनकी जितनी योजनायें चल रही थी उनमें से ज़्यादातर पूरी हो चुकी हैं। कुछ जगहों पर 70 से 90 प्रतिशत काम पूरा हुआ है।

Bureau