March 15, 2025

सम्मेद शिखर जी के लिए अब अनशन करेगा जैन समाज

 सम्मेद शिखर जी के लिए अब अनशन करेगा जैन समाज

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:– सम्मेद शिखर जी बचाओ आन्दोलन के तहत समस्त जैन समाज मुज़फ्फरनगर में अनशन करेगा।


जैन अतिथि भवन में हुई बैठक में समस्त जैन समाज ने तय किया कि शिखरजी आंदोलन और मुखर किये जाने हेतु 2 जनवरी सुबह 8:00 बजे से जैन समाज क्रमिक अनशन करेगा। अनशन का स्थान जैन अतिथि भवन,भारत माता चौक, प्रेमपुरी,मुज़फ्फरनगर होगा व 2/1/2023 से 10/1/2023 तक चलेगा।

अनशन का समय चौबीस घंटे का होगा जिसमें एक अंशन कि शिफ्ट 12 घंटे की अर्थात सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक व रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक होगी। एक शिफ्ट में 5 लोग होंगे अर्थात एक दिन/दो शिफ्ट में कम से कम 10 लोग अनशन करेंगे यह संख्या कम से कम है ज्यादा से ज्यादा कितनी भी हो सकती है।

12 घंटे के अनशन के लिये क्रमवार नाम लिखे जा रहे हैं कृपया आज व कल तक अपने नाम सभी इक्छुक साथी/महिलाएं लिखवा दें यह अतिआवश्यक है।

अनशन सम्बन्धी सभी इंतज़ाम जैन अतिथि भवन में कर लिये गये हैं। जो भी शिखरजी बचाओ के इस धर्म हवन में अपनी आहुति देने की भावना रखते हैं उन सभी का स्वागत है। अनशन में बैठने के लिये अपने नाम नगर क्षेत्र से मो.-9760708700 व नई मंडी क्षेत्र हेतु मो.- 09634382592 पर संपर्क कर सकते हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in