March 15, 2025

युवक से जहरखुरानी गिरोह ने 30 हजार रुपये और मोबाइल लूटा

 युवक से जहरखुरानी गिरोह ने 30 हजार रुपये और मोबाइल लूटा

बरेली:(वसीम अहमद)–अपने मामा के घर अलीगढ़ से वापस आ रहे युवक को रास्ते में जहरखुरानी गिरोह बनाया शिकार, युवक रोडवेज की बस से अलीगढ़ से आ रहा था रास्ते में एक ढाबे पर खाना खाया उसके बाद एक युवक के साथ कोल्ड ड्रिंक पी जिसके बाद युवक बेहोश हो गया पीड़ित युवक के पास 30 हजार रुपये और एक मोबाइल था जिसको जहर खुरानी गिरोह का सदस्य लेकर फरार हो गया।

युवक को बेहोशी की हालत में रोडवेज बस चालक पीलीभीत रोड पर आरिस बरात घर के पास उतार कर चला गया,युवक की हालत देखते हुए किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद 150 पीआरबी ने जिला अस्पताल में युवक को भर्ती कराया पीड़ित युवक उधम सिंह नगर के थाना किच्छा वार्ड 28 का रहने वाला है फिलहाल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Bureau