August 9, 2025

अवैध खनन वालो पर ओपचारिक कार्यवाही कर इति श्री,बगैर प्रपत्रों के धड़ल्ले से चल रहे ट्रक, जिम्मेदार अधिकारी मौन

 अवैध खनन वालो पर ओपचारिक कार्यवाही कर इति श्री,बगैर प्रपत्रों के धड़ल्ले से चल रहे ट्रक, जिम्मेदार अधिकारी मौन


झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– के तहसील गरौठा अंतर्गत धमनोड घाट से अवैध खनन वालो पर ओपचारिक कार्यवाही कर इति श्री,बगैर प्रपत्रों के धड़ल्ले से चल रहे ट्रक, जिम्मेदार अधिकारी मौन जिला झांसी तहसील गरौठा अंतर्गत धमनोड घाट से बगैर कागजों के तीन ट्रक प्रज्ञा पाठक पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा के द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़े गए! जिनमे से दो ट्रक थाना ककरवई एक ट्रक कोतवाली गरौठा मैं दाखिल किया गया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गरौठा एवँ प्रभारी निरीक्षक ककरवई के मुताबिक वाहन के प्रपत्र न होने के कारण 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया !

वही इस संबंध में मीडिया द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा से संबंधित कार्यवाही के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया गया तो पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा मीडिया से किनारा करती हुई नजर आई जिससे संदेह की स्थिति पैदा हो गई ! आखिर क्यों पुलिस क्षेत्राधिकारी को मीडिया से किनारा करना पड़ा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए ट्रकों का संचालन सत्ताधारी नेताओं के द्वारा करवाया जा रहा है!

ग्राम धमनोड में अनेकों निजी भूमि के पट्टे 3 महीने के लिए दिए गए हैं जिनमें जमकर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और सिस्टम की मेहरबानी से ज्यादातर ट्रक ओवरलोड तथा एनआर चल रहे हैं जब मीडिया द्वारा खबरें चलाई जाती हैं तो यहाँ मौजूद अधिकारी अपनी नाक बचाने के लिए गिने-चुने ट्रक पकड़ कर कार्रवाई कर इतिश्री कर लेते है!

अगर अवैध खनन में लिप्त ड्राइवर कंडक्टर एवं ट्रक मालिक पर सरकार की मंशा अनुसार सख्त कार्यवाही की जाए उनको पकड़कर जेल भेजा जाए तो अवैध खनन करने वालों के हौसले पस्त हो जाएंगे परन्तु इस तरह की कार्यवाही होना तभी सम्भव है जब कोई राजनेतिक दबाब न हो !

कार्यवाही के बाद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मीडिया से नजरें चुराना एक बड़ा सवाल बनता है ?

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in