सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने उड़ाई नगर पालिका के नियमों की धज्जियां

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:- सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता ने उड़ाई नगर पालिका के नियमों की धज्जियां,
नशे में चूर भाजपा नेता जाकर बैठे सोरों नगर पालिका ईओ की कुर्सी पर,
कुर्सी पर बैठकर खिंचवाया भाजपा नेता ने अपना फोटो,
भाजपा नेता सरकारी विभाग की उड़ा रहे धज्जियां,
भाजपा नेता ने नशे में चूर होकर फोटो किया सोशल मीडिया पर वायरल,
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा नेता की हो रही है जग हसाई,
सोरों नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के करीबी माने जाते हैं भाजपा नेता अमित कुमार अग्रवाल,
सोरों कस्बा के आरएसएस के नगर कार्यवाहक है नेता अमित अग्रवाल,
सोरो नगर पालिका ईओ के चेम्बर का मामला।