March 15, 2025

20 लाख की हीरोइन के साथ अंतरराज्यीय एक तस्कर गिरफ्तार

 20 लाख की हीरोइन के साथ अंतरराज्यीय एक तस्कर गिरफ्तार

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)– आज स्वाट और गहमर थाने की संयुक्त कार्रवाई में 20 लाख के कीमत की हीरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिसका खुलासा एसपी रोहन पी बोत्रे ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर किया।

इस दौरान एसपी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब एवं हेरोइन की तस्करी के रोकथाम के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन मे गहमर थाना और स्वाट टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर की सूचना पर मगरखाई मोड़ गाजीपुर- बक्सर रोड थाना गहमर गाजीपुर से अभियुक्त लक्ष्मण माली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 800 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया गया । पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि 2019 से हेरोइन के धन्धे मे लिप्त है । यह हेरोइन इम्फाल, मणिपुर से लाकर बिहार के जनपदो व गाजीपुर, बलिया आदि जनपदो मे बेचता है । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Bureau