अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ झाँसी में जन्माष्टमी की तैयारियों का शुभारंभ

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ झाँसी में जन्माष्टमी की तैयारियों का शुभारंभ कल भव्य हरिनाम संकीर्तन शोभा यात्रा के रूप में हो गया है। इसी के साथ ७ दिवसीय भागवत कथा का भी शुभ आरम्भ हुआ जो की वृन्दावन से आये परम पूज्य वृन्दावनचन्द्र स्वामी महाराज जी अपनी ५० भक्तो की टोली के साथ इस्कॉन मंदिर में १३ अगस्त से १८ शाम ५ से ८ और १९ अगस्त को सुबह ८ से १० बजे करने वाले है।
कीर्तन में भक्तो ने वृन्दावन, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अयोध्या जैसे स्थानों से भाग लिया । सभी भक्तो ने भारत के गौरव पूर्ण संस्कृति का प्रदर्शन भगवायहंसन के नामो का ढोल और कर्त्तालो के साथ उच्च स्वर में कीर्तन करके किया। मंदिर के अध्यक्ष ब्रज भूमि दस ने बताया की भारत के तिरंगे में जो सफेद रंग है वह शांति और धर्म का प्रतिक है । इसलिए भारत को धर्म भूमि भी कहा जाता है । उन्होंने कहा की संकीर्तन शोभा यात्रा के माध्यम से हम आज़ादी का अमृत महोत्सव बना रहे है और इस देश की प्रगति के लिए भगवान को प्रार्थना भी कर रहे है।
आज से हर दिन कथा सुनाने भक्त मंदिर में आ सकते है और विभिन सेवाओं में भाग ले सकते है। ७ दिन बाद जन्माष्टमी पर भी विशेष १२ घंटे हरिनाम का आयोजन किया जायेगा। इसे के साथ कक्षा ५ से १२ के विद्यार्थियों के लिए आयोजित “KRISHNA quiz ” के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.iskconjhansi.com प्रारम्भ हो चुके है जिसकी परीक्षा ऑनलाइन १८ अगस्त को और फिर विजेता १९ भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी ही धूम धाम ।इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख सहयोगी भक्तगण सुरेंद्र राय,महेश सराफ,राजीव अग्रवाल,अशोक सेठ, मनीष नीखरा,रमेश राय ,अशोक गुप्ता ,अजय अग्रवाल,महामुनि दास,प्रिय गोविन्द दास ,दिलीप साहू सुन्दर मोहन दास आदि उपस्थित रहे।संयोजक पीयूष रावत ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।