August 9, 2025

सरकारी धन बचत कर अवैध खनन से किया जा रहा इंटरलॉकिंग निर्माण

 सरकारी धन बचत कर अवैध खनन से किया जा रहा इंटरलॉकिंग निर्माण

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–सकरन थाना क्षेत्र के उमरा खुर्द प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार यादव द्वारा सरकारी धन बचत कर अवैध खनन किया जा रहा है।जोकि इंटरलॉकिंग निर्माण में उपयोग किया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया प्रधान ज्ञानवती उमरा खुर्द निवासी द्वारा मोहारी ग्राम पंचायत में अवैध बालू खनन कर कई बैलगाड़ियों द्वारा बालू मंगा कर सरकारी काम में लगाया गया हालांकि जिसका विरोध मोहारी प्रधान पुत्र शिव पाल द्वारा किया गया परंतु प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार यादव द्वारा दबंगई कर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा दिए गए कार्यों की भरपूर एमबी कर पेमेंट पास किया जाता है उसके बावजूद सरकारी कामों को पलीता लगा कर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाना चाहे वह नाली निर्माण के लिए ईट हो या फिर सीमेंट या फिर अपने दम पर दबंगई कर अवैध खनन को अंजाम दिया जाना।

Bureau