डीएम की अपील पर अब आगे आ रहे है बुद्धजीवी व समाजसेवी

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)–– ख़बर गाजीपुर से है।जहां आज प्रचंड ठंड में गरीबो को राहत देने ने लिए डीएम ने जिले के समाजसेवियों और सम्भ्रांत बुद्धजीवियों के आगे आने की अपील की थी। जिसके बाद तमाम समाजसेवी प्रचंड ठंड में गरीबो को राहत देने के लिए आगे आना शुरू कर दिए है। ऐसे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास इस प्रचंड ठंड में गरीबो को राहत पहुंचाने के लिए समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी द्वारा नेक पहल शुरू किया गया। जी हां नेकी की दीवार के माध्यम से प्रचंड ठंड में गरीबों को राहत देने का काम शुरू किया गया है। बता दें कि नेकी की दीवार का मतलब ये है कि सम्भ्रांत लोग अपने पुराने कपड़े को नेकी की दीवार में लेकर आ रहे है और उन कपड़ों को गरीब यहां से लेकर जा रहे है। वहीं समाजसेवी विवेक सिंहशम्मी ने बताया कि नगर के संभ्रान्त व सक्षम लोगों द्वारा स्टाल पर घरों में न इस्तेमाल होने वाले गर्म कपड़े, शाल, स्वेटर, मोफलर, कम्बल, जूते इत्यादि अपनी स्वेच्छा से स्टाल पर देने का काम किया, जिसको की आने-जाने वाले जरूरतमंद राहगीरों ने लेने का काम किया। उन्होनें बताया कि यह स्टाल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इस कड़ाके की ठंड में लगाया जाता रहेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की मदद की जा सके। आज पहले दिन स्टाल से करीब 500 लोगो को गर्म कपड़े, मोफलर, कम्बल, जूते इत्यादि बॉटकर मदद की गयी, जो की आगे भी चलती रहेगी। कार्यक्रम की शुरूआत समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कर किया। साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, शिक्षक सभा के चन्द्रिका यादव, सदानन्द यादव, कमला यादव इत्यादि अन्य नगरवासी मौजूद रहें।