अभिकर्ताओं की हड़ताल से बीमा कार्य प्रभावित।

बिसवां कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन
सीतापुर/उत्तर प्रदेश;(नूरुद्दीन)-लाइफ इन्श्योरेन्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के बैनर तले बिसवां इकाई के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शुक्रवार 30 सितम्बर को केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार बिसवां कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर विश्राम दिवस मनाया जिसके कारण बीमा कैश डिपाजिट सम्बन्धी कोई भी पैसा नहीं जमा कराया गया। अभिकर्ताओं की हड़ताल पूर्ण रूपेण सफल कही जा सकती है क्योंकि पूरे दिन बीमा से सम्बन्धित कोई भी कार्य कार्यालय में नहीं हो सके।आप को बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में लाइफ इन्श्योरेन्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के बैनर तले लगभग एक पखवारे से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
फेडरेशन की मांगों में बीमा धारकों का बोनस तथा अभिकर्ताओं की ग्रेजुयटी व टर्म इंश्योरेन्स बढ़ाया जाना शामिल है।उनकी मांग है कि अभिकर्ताओं का कमीशन जो आई आर डी ए द्वारा कम किया जा रहा है वह बढ़ाया जाये। अभिकर्ताओं का कहना है कि पांच वर्षों से अधिक समय से बंद पड़ी पालिसियों को फिर से चालू किया जाये तथा बीमा पालिसी से जी एस टी को भी हटाया जाये। इसके साथ ही मांग की कि अभिकर्ताओं को इलाज में मिलने वाले पैसों में बढ़ोत्तरी की जाये और आवास ऋण 5 प्रतिशत की दर से दिया जाये साथ ही क्लब नियमों में छूट दी जाये।अभिकर्ताओं की यह भी मांग है कि उनके बच्चों की पढ़ाई के लिये एडवांस दिये जाने की व्यवस्था की जाये वह डी मैट एकाउंट से सम्बन्धित प्रस्ताव को निरस्त किया जाय। एक एजेंसी कोड पर तीन बीमा कम्पनियों का इन्श्योरेन्स करने का प्रस्ताव निरस्त किये जाने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर लगातार क्रमिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अजय मिश्र, महामंत्री नीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव , प्रमोद शंकर मिश्र, रामकुमार वर्मा, प्रभू दयाल, कौशल किशोर, सुशील कुमार, श्याम किशोर पाण्डेय, संजय मेहरोत्रा, मालती देवी वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, कुलदीप मौर्य, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, काशी राम, प्रेम प्रकाश, छोटेलाल, अवधेश कुमार, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सिपाही लाल,अजय कुमार वर्मा, राकेश पाल,ओम प्रकाश वर्मा, आशुतोष मिश्र, आदित्य मौर्य,जहीर खान व रमापति वर्मा सहित सैकड़ों अभिकर्ता उपस्थित थे।