September 19, 2025
Breaking

विद्युत विभाग में अवैध रूपयो की मांग के वायरल वीडियो के बाद जांच के आदेश, दोषी पर होगी कड़ी कार्यवाही

 विद्युत विभाग में अवैध रूपयो की मांग के वायरल वीडियो के बाद जांच के आदेश, दोषी पर होगी कड़ी कार्यवाही


झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–विद्युत विभाग में राजस्व वसूली अभियान के दौरान आम जन को डरा धमका कर जेई, एसडीओ और विजिलेंस के नाम पर अवैध रूपयो की मांग करने कर्मचारी का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य अभियंता ने मामले को गंभीरता से लेकर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।


मंगलवार को शोशल मीडिया पर उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी फीडर पर तैनात चर्चित कर्मचारी रियाज उल हक का शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमे वह राजस्व वसूली अभियान के दौरान आम जन को डरा धमका कर कार्यवाही कराने और जेल भिजवाने की धमकी देकर पच्चीस हजार रुपए की अवैध मांग करते दिख रहा। साथ ही वह धमकी दे रहा की रुपया विद्युत विभाग के बड़े अफसर एसडीओ, जेई और विजिलेंस को भेजा जाता है। अगर रुपया नही दिया तो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो जाएगा। यही बात वह उपभोक्ता को फोन पर भी बोल कर रूपयो की मांग कर रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता मनीष कुमार अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण में जांच के आदेश दिए है। साथ ही उन्होंने बताया की प्रकरण की जांच कराने के बाद दोषी पाए जाने पर कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in