प्रधानाध्याप को निलम्बित कराने हेतु मासूम छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन, अधिकारी मौके पर पहुंचे

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(जेड ए खान)– आपने अक्सर स्कूल के बच्चों को शिकायत पर टीचर के निलंबन की खबर सुनी होगी लेकिन तब क्या होगा, जब प्रिंसिपल के निलंबन पर बच्चे ही धरने पर बैठ जाए और ये कहे कि जब तक गुरु जी का निलंबन खत्म नहीं होगा वो स्कूल नहीं जाएंगे। जी हा आपने बिल्कुल सही सुना है। ये ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ जिले का है। जहां प्रिंसिपल के निलंबित होने पर बच्चे धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराने के साथ मामले की विस्तृत जांच कराने की बात कही है। आपको बता दे कि अलीगढ़ जिले के लोधा ब्लाक के संविलियन विद्यालय रामनगर में एक स्कूल के हेडमास्टर राजकुमार को स्कूल की महिला शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता करने और और मानकों के अनुरूप काम न करने के साथ ही एमडीएम में लापरवाही बरतने के मामले में स्कूल के शिक्षकों ने प्रिंसिपल की शिकायत बीएसए से कर दी। जिसके बाद बीएसए ने जांच की तो प्रारंभिक जांच में उन्हें दोषी पाया और शनिवार को प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया।