September 19, 2025
Breaking

पत्रकारिता का चोला ओढ़कर काम कराने के नाम पर ठग डाली भोली भाली जनता

 पत्रकारिता का चोला ओढ़कर काम कराने के नाम पर ठग डाली भोली भाली जनता

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)– ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं, यह कहावत आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर उस वक्त देखने को मिली, जब एक दर्जन से अधिक महिला और पुरुषो ने उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आप बीती सुनाई, दरअसल पत्रकारिता की आड़ में भोले भाले लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गांव गांव ठगी करने वाले एक तथाकथित पत्रकार के खिलाफ एक दर्जन से अधिक पीड़ित महिलाओं और पुरुषो ने ठगी करने वाले तथा कथित पत्रकार के खिलाफ अलग अलग तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है। फिलहाल एएसपी ने पीड़ितों के मामले को संज्ञान में लेकर सिढ़पुरा थाना पुलिस को जांच कर अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।

दरअसल यह आरोप टेलीविजन की स्क्रीन पर काले कोर्ट और पुलिस के झंडे के साथ दिखाई दे रहा उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज का तथा कथित पत्रकार रंजीत राय पर हैं, पुलिस कार्यालय पहुंचकर एएसपी जितेन्द्र कुमार दुबे को शिकायती पत्र सौंपकर ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि सिढपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला रंजीत राय अपने आप को वरिष्ठ पत्रकार बताता है, और गांव गांव जाकर महिलाओं का राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मृतक किसान सहायता के नाम पर किसी से ढाई हजार, किसी से दस हजार, रूपये ले लेता बाद में उनका कोई काम भी नहीं कराता है, पैसे मांगने पर लोगों को पत्रकारिता की धौंस जमाकर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी ही नहीं देता बल्कि एससी, एसटी एक्ट का मुकदमा लगाने की धमकी भी देता है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in