फसल को कीट एवं रोगों से बचाव हेतु किसानों को दी गई जानकारी

लखीमपुर-खीरी:(नूरुद्दीन)–क्षेत्र के हसनपुर कटौली पंचायत भवन सभागार में गन्ना किसानों को कीट एवं रोगों से चल रही महामारी के बचाव हेतु गोविन्द शुगर मिल लिमिटेड ऐरा, द्वारा किसान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । जिसमें अध्यक्षता सांमली प्रसाद मिश्रा नें की, जिसमें विशेष अतिथि के रूप में गोविंद शुगर मिल लिमिटेड के उप महाप्रबंधक आर एस ढाका के द्वारा गन्ना किसानों को कीट एवं रोगों से बचाव हेतु विस्तारपूर्वक बताया गया, जिससे गन्नें की स्वस्थ फसल हो और किसानों को अधिक लाभ मिले, विशेषकर पेड़ी प्रबन्धन पर जोर देकर बताया कि बुआरी गन्ना से अधिक उत्पादन पेंड़ी का हो,साथ ही गन्नें में उर्वरकों एवं फसल सुरक्षा रसायनों की मात्रा एवं प्रयोग में सावधानियों के बारे में भी बताया गया।
उन्नतिशील और अधिक गन्ना उत्पादन के लिए मिल द्वारा किराए पर ड्रोंन सिस्टम से दवा, कीटनाशक, यूरिया आदि छिड़काव की व्यवस्था की गई है, जो कोई भी सट्टाधारक किसान 300 रूपए प्रति एकड़ नकद भुगतान गोविन्द शुगर मिल लिमिटेड ऐरा को देकर छिड़काव करा सकता है ,जिससे गन्नें का उत्पादन अच्छा हो।कृषक गोष्ठी में बालमुकुंद झा , जयशंकर अवस्थी, भूपेंद्र तिवारी, दीनानाथ झा ,शावान,सहित भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे,इसी बीच गोष्ठी में उपस्थित कृषकों द्वारा हसनपुर कटौली गन्ना क्रय केंद्र पर ढुलाई साधन न पहुंचने, ट्रांसपोर्ट की समस्या,कई दिनों तक तौल हेतु अपनी बारी का इन्तजार व दबंगों की मनमानी से भारी नुक़सान के कारण क्रय केंद्र स्थानान्तरण करानें की भी बात रखी गई।
जिस पर विशेष अतिथि आर एस ढाका जी द्वारा आगामी पेराई सत्र में क्रय केंद्र स्थानान्तरण व अन्य समस्त समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया ।
इस दौरान गोविन्द शुगर मिल गन्ना प्रबन्धक पंकज कुमार श्रीवास्तव, सहायक गन्ना प्रबन्धक अरविन्द कुमार द्विवेदी, सहायक गन्ना विकास अधिकारी मन्नू सिंह आदि भी उपस्थित रहे ।