August 14, 2025

डायबिटीज बीमारी पर दी गई जानकारी,

 डायबिटीज बीमारी पर दी गई जानकारी,

मिर्जा नर्सिंग होम पर आयोजित हुई दूसरी मेडिकल कांफ्रेंस

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के थाना किरतपुर शनिवार की दोपहर मिर्जा नर्सिंग होम के कांफ्रेंस हाल में स्वस्थ एवम प्रसन्नचित कैसे रहे के विषय को लेकर दूसरे चरण की मेडिकल कांफ्रेंस आयोजित की गई।

जिसमे मधुमेह डायबिटीज, रोग व निदान पर विस्तार से चर्चा की गई। अपने संबोधन में डॉक्टर एन एच मिर्जा ने कहा कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसको जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता इस रोग को हम बिना दवाई खाए ही कंट्रोल कर सकते है। जैसे कि पैदल चलना,परिश्रम करना, कम मीठा खाना व समय समय पर शुगर की जांच कराना, खुश रहना आदि शामिल है अन्त में उन्होंने कहा कि हमारा देश डायबिटीज बीमारी की राजधानी बनता जा रहा है। हमे इस बीमारी को लेकर जागरूक रहना चाहिए, उन्होंने बताया की अगले शनिवार को दिल की बीमारियां बचाओ व रोकथाम के बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो के बहुमूल्य सुझाव भी मांगे गए।

इस मौके पर डॉक्टर मोहतशिम मिर्जा,डॉक्टर तोहा नईम मिर्जा,नरेश कालरा,सतेंद्र कुमार अग्रवाल, डॉक्टर एहसान उल करीम, लईक अहमद ठेकेदार,विपिन गोयल,नसीम अर्शी,रमेश धीमान,डॉक्टर अनु गोयल,रोमा रस्तोगी, आलोक रस्तोगी,मास्टर रफी उल्लाह, तलहा मकरानी एड0 व डीके गुप्ता बिजनौर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर जोहरा मिर्जा, यूसुफ अली,बाबर, जाफर,अफसाना,मौहम्मद खुशाल,दानिश, रिदा खान, इलमा आदि का सहयोग रहा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in