मोहम्मदी के ग्राम बरेची में कुख्यात गैंगस्टर महबूब अली सहित आठ अन्य की हुई कुर्की

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)– उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर ने गैंगस्टर जिला लखीमपुर खीरी तहसील मोहम्मदी में ग्राम बरेची में कुख्यात गैंगस्टर महबूब अली सहित अन्य 8 अपराधियों की भूमि की कुर्की योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार एडिशनल एसपी लखीमपुर खीरी तमाम पुलिस फोर्स के साथ में अपराधियों के के भूमि को ध्वस्त किया गया आपको बताते चलें यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी थाना पसगवा का है जहां गंभीर धाराओं में लिप्त गैंगस्टरओं के 3 करोड़ 86 लाख तक की संपत्ति कुर्की की गई और उनकी जमीन को भी कुर्की कुर्क किया गया अवैध रूप से कब्जा जमीने भी मुक्त कराई गई मौके पर एडिशनल एसपी लखीमपुर खीरी पूरी पुलिस फोर्स अप पीएसी के साथ दल बल के साथ मौजूद रहे।