इंद्र देवता भी रूठे, माइनर भी पड़े सूखे

नीचे फैला भ्रष्टाचार,किसानों ने पानी के लिए ऊपर बाले से लगाई गुहार
पानी न मिलने से धान की नर्सरी हो रही बर्बाद
किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–पिछले कई दिनों से आसमान में बादल तो बारिश के लिए हर रोज आते है पर बिना बरसे ही ठेंगा दिखाकर चले जाते है ।बिना पानी के किसान परेशान है नगर तथा क्षेत्र के किसान पानी के बिना बेहाल है पानी न मिलने से जहां एक तरफ किसानो की धान की फसल के लिए देरी हो रही वही दूसरी तरफ पानी के बिना पशु पक्षी भी वेहाल है ।माइनर,तालाब सब सूखे पड़े है।भूगर्भ जल का स्तर भी कम होता जा रहा है।परेशान किसानों ने डीएम से माइनरो में पानी छुड़वाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से आसमान में बादल तो बनते है पर आज तक एक बूंद पानी भी नहीं बरसा,पानी न मिलने से कई फसले चौपट हो रही है।
इस समय धान की नर्सरी की बुबाई के लिए पानी की वेहद आवश्यकता है,पर क्षेत्र के लगभग सभी माइनर सूखे पड़े है,प्रदेश सरकार भी किसानों की अनदेखी कर रही है,योगी सरकार आये दिन किसानों को भरपूर पानी देने की बात करती है पर किसान पानी के लिए भटक रहा है मजबूर होकर किसान टयूबवेल तथा गैस सिलेंडर से पंप सेट चलाकर पानी का इंतजाम कर रहा है।किसानों का कहना कि अगर जल्द ही माइनरों में पानी न आया तो वह लोग तहसील पर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।