September 19, 2025
Breaking

शहीद फौजी दलवीर सिंह के नाम स्टेडियम की मांग लेकर भारतीय किसान एकता फौजी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर DM को सौंपा ज्ञापन

 शहीद फौजी दलवीर सिंह के नाम स्टेडियम की मांग लेकर भारतीय किसान एकता फौजी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर DM को सौंपा ज्ञापन

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– दरअसल पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट का है जहां आज भारतीय किसान एकता फौजी के दर्जनों कार्यकर्ता एकत्रित हो गए शहीद फौजी दलवीर सिंह के नाम स्टेडियम की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह को सौंपा है, जिसमे उन्होंने शहीद फौजी दलवीर सिंह के नाम गांव मूसेपुर में स्टेडिम बनाये जाने की मांग की है।

जानकारी देते हुए भारतीय किसान एक फौजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी सज्जन सिंह ने कहा कि गांव मूसेपुर निवासी फौजी दलवीर सिंह ड्यूटी पर रहकर शहीद हो गए थे, उनका कहना है कि शहीद फौजी दलवीर सिंह गांव में एक स्टेडियम बनाना चाहते थे लेकिन उनका वह सपना पूरा नहीं हो सका और वह शहीद हो गए, उन्होंने कहा कि उनके शहीद होने के बाद हमारे द्वारा पिछले 4 वर्षों से लगातार गांव में स्टेडियम बनाने की मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन या शासन द्वारा अभी तक उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया गया है, उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया है और उनसे शहीद फौजी दलवीर सिंह के नाम एक स्टेडियम बनवाये जाने की मांग की है, वहीं डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मामले में जांच पड़ताल कर जल्द उनकी मांगों को पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in