India vs Pak Asia Cup 2022 : भारत ने एशिया कप में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया

Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया।दुबई में रविवार को खेले गए भारत पाकिस्तान के मुकाबले में इंडिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
T20 के इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 148 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 35 – 35 रन बनाए। जबकि हार्दिक पंड्या ने मैच के आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
आपको बता दें कि, भारत ने एशिया कप Asia Cup में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया है। इससे पहले Asia Cup 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद Asia Cup 2018 में टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में 9 विकेट से हराया था।