September 19, 2025
Breaking

भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में ’’स्वतंत्रता सप्ताह’’कायर्क्रम आयोजित किये जायेंगे:– पुलिस अधीक्षक

 भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में ’’स्वतंत्रता सप्ताह’’कायर्क्रम आयोजित किये जायेंगे:– पुलिस अधीक्षक

मैनपुरी /उत्तर प्रदेश:– पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दि. 11 से 17 अगस्त तक ’’स्वतंत्रता सप्ताह’’ एवं दि. 13 से 15 अगस्त तक ’’हर घर तिरंगा’’ कायर्क्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसके अन्तगर्त प्रत्येक नागरिक को अपने घर, प्रतिष्ठान पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना है। कायर्क्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना, स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जागृत करना है। उन्होने बताया कि अमृत महोत्सव कायर्क्रम के क्रम में दि. 12 अगस्त को प्रातः 07 बजे से पुलिस लाइन से हाॅफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। हाॅफ मैराथन पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर गोला बाजार तिराहा, जेल चैराहा, आकांक्षा ग्लोबल स्कूल, जिलाधिकारी आवास के सामने से होकर फायर स्टेशन होते हुये पुलिस लाइन में समाप्त होगी। यह प्रतियोगिता स्वतंत्र होगी अथार्त इस प्रतियोगिता में कोई भी प्रतिभाग कर सकता है। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को रू. 10 हजार, द्वितीय स्थान आने पर रू. 07 हजार एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को रू. 05 हजार का पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 50 प्रथम प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य 450 प्रतिभागियों को टी-शर्त प्रदान की जायेगी।

Bureau