March 15, 2025

पूर्व प्रवक्ता द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की अभद्र टिप्पणी

 पूर्व प्रवक्ता द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब पर की अभद्र टिप्पणी

सीतापुर:(नूरुद्दीन)-मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ राजकीय डिग्री कालेज के पूर्व प्रवक्ता द्वारा अभद्र टिप्पणी करने के बाद नगर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज के बाद मरकज मस्जिद क्व बाहर इकट्ठा हुए और कोतवाली पहुंचकर सुधाकर तिवारी के खिलाफ तहरीर दी।

तनाव को देखते हुए नगर में करीब आधा दर्जन थानों के प्रभारियों को मयफोर्स बुलाकर तैनात किया गया है।फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर उप महाविद्यालय महमूदाबाद में पूर्व में प्रवक्ता के पद पर तैनात रहे सुधाकर तिवारी ने फेकबुक पर इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट डाली थी।

फेसबुक पर बड़ी पोस्ट के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। जुमे की नमाज के बाद कटरा मोहल्ला स्थित मरकज मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे। मौलाना रईस, मौलाना कासिम, मौलाना नुरुल हुदा, मौलाना उस्मान, मोहम्मद वसी, मोहम्मद अब्बास जैदी, हसनैन अब्बास सहित बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे लोगों ने सुधाकर तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी किए जाने की मांग करते हुए तहरीर दी।

नगर में फैले तनाव को देखते हुए एडिशनल एसपी एनपी सिंह, सीओ रवि शंकर प्रसाद, एसडीएम दिव्या ओझा, कोतवाल महमूदाबाद विजयेंद्र सिंह, सदरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, रामपुर मथुरा थाना प्रभारी सीपी त्रिवेदी, थानगांव प्रभारी फूलचंद्र सरोज, रामपुरकलां जितेंद्र कुमार सिंह सहित आधा दर्जन थाना प्रभारी मयफोर्स नगर पहुंचे।

Bureau