March 15, 2025

आयकर विभाग कि छापेमारी से पूरे जनपद के व्यापारियों में मचा हड़कंप

 आयकर विभाग कि छापेमारी से पूरे जनपद के व्यापारियों में मचा हड़कंप

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)- आपको बताते चलें खबर है यूपी के जनपद बलरामपुर से जिले में पहुंची आयकर विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान व्यापारियों ने घेर लिया लगातार चल रही छापेमारी और जांच के दौरान व्यापारियों ने अपनी दुकानों को लगातार तीन दिनों से बंद कर रखा है जिससे आक्रोशित व्यापारी आयकर विभाग की टीम का घेराव कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया व्यापारियों का आरोप है कि आयकर विभाग की टीम अनावश्यक उत्पीड़न कर रही है वही आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर चंद्रेश गौतम ने बताया कि व्यापारी अपनी दुकान नियंमता खोलें किसी भी दुकानदार का उत्पीड़न नहीं किया जा रहा है याद उनके कोई दस्तावेज उनके पास मौजूद नहीं है तो उनको समय भी दिया जाता है और शासन के निर्देश पर यह जांच लगातार जारी है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in