शहर मे भी होने लगी चैन स्नैचिंग की घटनाए

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–12 जनबरी को इलाइट चौराहे पर दिया था पल्सर बाइक से आये दो बदमासो ने घटन को अन्जाम
लगभग 60 बर्षिय बुजुर्ग को बनाया था अपना सिकार लूटा था लगभग ढ़ाई तौला सोना
लुटेरो ने अपने आप को क्राइम ब्रांच का बताकर 12 जनबरी की शाम लगभग 6 बजे दिया था घटना को अन्जाम
पुलिस को भी दी थी पीड़ित ने सूचना मौके पर पहुची थी पुलिस लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर है चौन स्नैकर लूटेरे
पल्सर मोटर साइकिल से आए थे चैन स्नैकर और पहने थे हैलमैट बुजुर्ग को दौनो ने पकड़कर उसके हाथ से सोने की अंगूठी एवं गले मे से सोने की चैन निकालकर भाग खड़े हुऐ तत्काल घटना की जानकारी बुजुर्ग व्यक्ति ने संबंधित पुलिस को दी पुलिस मौके पर आ तो गई लेकिन छानबीन करने पर उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा वही 1 हफ्ते से अधिक हो जाने के बाद भी अभी तक वह चैन स्नैकर पुलिस की पकड़ से दूर है।