March 15, 2025

अटल डिबेटिंग क्लब का शुभारंभ एवं अटल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

 अटल डिबेटिंग क्लब का शुभारंभ एवं अटल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–– भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अटल जी के जन्म जयंती के अवसर पर आगामी 27 दिसंबर 2022 को अटल डिबेटिंग क्लब का शुभारंभ एवं अटल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग त्रिपाठी ने बताया अटल वाद विवाद प्रतियोगिता का कार्यक्रम एक दिवसीय होगा, जिसमें 18 से 35 वर्ष का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। जिला स्तर पर चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा ।

प्रतियोगिता के प्रदेश स्तर पर चयनित 3 प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर ही सम्मानित किया जाएगा। युवा मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम युवाओं में प्रतिभा की खोज करेगा। इस कार्यक्रम के विषय को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित हो रहा हैं। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के विभिन्न विद्यालय के बच्चे प्रतिभा करेंगे।

इस अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह,भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा,भाजयुमो महामंत्री अक्षय शुक्ला उपस्थित रहें।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in