September 19, 2025
Breaking

श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं व कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक ने ट्रैक्टर पर बैठकर किया निरीक्षण

 श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं व कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक ने ट्रैक्टर पर बैठकर किया निरीक्षण

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरेशी)– श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं व कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लहरा घाट का पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा निरीक्षण किया गया।

आपको बतादें कि लगातार तीन-चार दिन से हो रही बारिश के कारण बडे हुये जल स्तर को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वंय ट्रैक्टर पर बैठ कर रूट व्यवस्था का निरीक्षण किया और बोट पर बैठकर बडे हुये जल स्तर का भी जायजा लिया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की और घाटों पर साफ सफाई, बैरिकेटिंग, लाइटिंग,अस्थायी शौचालय, स्टीमर व खोया पाया/पुलिस सूचना केन्द्र की व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त रास्ते में सुरक्षा के मद्देनजर एटा बरेली हाइवे पर एक तरफ कावडिये व दूसरी तरफ हल्के वाहनों के आने जाने की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया व उचित प्रबन्धन हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया ।

Bureau