September 19, 2025
Breaking

जिले में ठंड के प्रकोप के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर आमजन की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं

 जिले में ठंड के प्रकोप के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर आमजन की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अफाक अहमद खान)–जिले में ठंड के प्रकोप के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर आमजन की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।


विशेष रूप से जनपद की नगर पालिका और नगर पंचायतों में अलाव और रेन बसेरे व्यापक स्तर पर सक्रिय कर दिए गए हैं ताकि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे रात न बितानी पड़े।


जिलाधिकारी के निर्देश पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है जिसमें रामपुर शहर में 15, स्वार में 10, टांडा में 22, मिलक में 07, बिलासपुर में 16, केमरी में 15, शाहबाद में 05, मसवासी में 6, नरपत नगर दून्दावाला में 13, दढ़ियाल में 08 और सैफनी में 04 चिन्हित स्थलों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं।


इस प्रकार जनपद में कुल 121 चिन्हित स्थलों पर आमजन की सुविधा के लिए अलाव का प्रबंध कराया गया है जिसका संबंधित अधिशासी अधिकारियों द्वारा भी नियमित रूप से भ्रमण करके जायजा लिया जा रहा है।


रैन बसेरा के लिए भी प्रशासन के स्तर से तैयारियां की गई है जिसमें रामपुर शहर में 03 रैन बसेरे संचालित किए गए हैं और इसके अलावा अन्य नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में से प्रत्येक में एक रेन बसेरा सक्रिय बना दिया गया है जिसमें व्यापक साफ सफाई के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश जिलाधिकारी के स्तर से दिए जा चुके हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in