March 15, 2025

अतिक्रमण को देखते हुए लोगो ने खुद तोड़े मकान

 अतिक्रमण को देखते हुए लोगो ने खुद तोड़े मकान

बिजनौर:(आसिफ मंसूरी)-बिजनौर शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान से लोग खुद भी जुड़ रहे हैं। लाल निशान लगा नहीं कि लोग अपने मकान के उस हिस्से को खुद तोड़ने में जुट जा रहे हैं जो अतिक्रमण की जद में आ रहा है। ऐसा ही दृश्य मोहल्ला काजीपाड़ा में मुस्लिम फंड से आगे बंगाली कालोनी मार्ग पर दिखा। लाल निशान लगते ही लोग खुद तोड़फोड़ में जुट गए।

मोहल्ला काजीपाड़ा में मुस्लिम फंड से आगे बंगाली कालोनी मार्ग पर कई नागरिकों ने अपने मकानों व दुकानों के आगे पक्का निर्माण कर चार पांच फिट आगे तक अतिक्रमण कर रखा था प्रशासन द्वारा तीन दिन पूर्व इन अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई ।

जिसके बाद आज बुलडोजर चलने से पहले ही अतिक्रमणकारियों ने खुद अपने मकान व दुकान तोड़ने शुरू कर दिए इन अतिक्रमणकारियों को डर था कि अगर खुद अतिक्रमण नहीं हटाया और बाबा का बुलडोजर चला तो उनका वैध निर्माण भी बुलडोजर के पंचे में धवस्त हो सकता है और शासन द्वारा खर्चा अगल वसूला जाएगा इससे बचने के लिए उन्होंने सही वक्त पर खुद अतिक्रमण ध्वस्त करने का फैसला लिया।

Bureau