दो अलग-अलग बारातों में 04 दर्जन से अधिक बाराती हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:– दो अलग-अलग बारातों में 04 दर्जन से अधिक बाराती हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार,कासगंज के किलोनी रफातपुर से अमापुर के नगला इशेपुर गई बारात में दूल्हे समेत 35 बाराती हुए बीमार,दूल्हे को भी हुए उल्टी दस्त और पेट में दर्द हालत गंभीर होने के चलते नहीं हो सके फेरे,दूल्हे सहित 02 दर्जन बारातियों को कराया गया निजी चिकित्सक के यहां भर्ती,कासगंज के नगला रज्जी में पहुंची बरात में शादी कराने आए पंडित के साथ-साथ 18 बाराती हुए बीमार,पुरोहित के बीमार होने के चलते नगला रज्जी पहुंची बरात में अभी नहीं हो सका दूल्हा दुल्हन का गठबंधन नहीं हुए फेरे,बीमार होने वाले बारातियों में महिलाएं और बच्चे भी हैं शामिल,दोनों बारातियों के बीमार बारातियों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,लगभग 02 दर्जन बारातियों का इलाज करने में जुटा जिला अस्पताल का स्टाफ,जनपद कासगंज से अमांपुर कोतवाली के गांव इशेपुर व ढोलना थाने के गांव नगला रज्जी का मामला।