ग्राम बड़ागांव में भट्टी जलाते समय सिलेंडर फट जाने से दुकान दार बुरी तरह से झुलस गया बाज़ार में मची भगदड़

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी बड़ागांव चौकी के पास चाय नाश्ता व मिष्ठान की दुकान खुली जिसमे आज सुबह भट्टी जल रही थी तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई आग लगते ही भगदड़ मच गई आग लग जाने से दुकानदार रज्जू अग्रवाल बुरी तरह से झुलस गया आस पास दुकानदारों के द्वारा रज्जू को मेडीकल कालेज चिकत्सा के लिए गए सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।