धर्म नगरी गुरसराय में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में वेदिका पर श्री जी की प्रतिमा विराजमान

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–गुरसराय आज नवीन जैन मंदिर में वेदिका पर जिन प्रतिमाओं को विराजमान विधि विधान,जाप्यनुष्ठान के साथ किया गया, वेदी पर श्री जी के मस्तक पर ऊपर छत्र, भामंडल,चमर, स्थापित किये, मनोहारी जिन प्रतिमाओ के दर्शन कर श्रद्धालु प्रफुल्लित,ओर प्रभु को निहार रहे, मंदिर के मुख्य शिखर पर कलशा रोहण के साथ पीतल की धर्म पताका फहराई गयी,, आज सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा पंचकल्याणक महा महोत्सव के मुख्य आयोजक श्री प्रकाश चंद जैन नुनार वालो को जैन समाज द्वारा रजत मुकुट पहनाकर सिंघई की उपाधि से सम्मानित किया, आज नगर में पंचकल्याणक में सानिध्य प्रदान करने वाले पूज्य मुनि श्री 108 निरंजन सागर जी का गुरसराय से मउरानीपुर की तरफ बिहार हुआ पूज्य मुनि श्री के मंगल सानिध्य में सागर में विधान का आयोजन है,नगर में चातुर्मास कर रही पूज्य आर्य का 105 विप्रा श्री माताजी का भी मुनि श्री के साथ नगर से बिहार हुआ सैकड़ों की संख्या में भक्त मुनि श्री को नगर की सीमा तक छोड़ने गए नव युवकों की टोली गुरसराय से आहार जी तक बिहार कराने साथ में चल रही है।