लोन दिलाने के नाम पर जालसाजी कर करा लिया मकान का बैनामा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–लोन दिलाने की नाम पर जालसाजी कर एक मकान का फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर बैनामा कराने तथा उस पर कब्जा करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस अफसरों को प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की जांच करा कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
यह मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर सैयद नगर में सेंट जूडस स्कूल के आगे का है। यहां रहने वाले अशफाक अली के अनुसार उसने 2007 में 2000 वर्ग फिट का प्लॉट खरीदा थ, जिसमें उसने तीन कमरे, किचन आदि का निर्माण कराया था। इसके बाद वह बकायदा हाउस टैक्स भी अदा करता आ रहा है। कोरोना के समय उसकी नौकरी छूट गई थी। उसे अपने पिता तथा बहन के इलाज के लिए रुपयों की आवश्यकता थी, इसलिए उसने अपनी पहचान वाले खुशीपुरा निवासी अकील अंसारी, उसकी पत्नी रेशमा तथा साथी मजीद अहमद आदि से बैंक से कर्जा दिलाने की बात की। अकील ने कर्जा दिलाने का आश्वासन दिया और कर्जा दिलाने के बहाने 11 मार्च 2022 को उसे तहसील ले जाकर लोन एग्रीमेंट कराने के बहाने धोखाधड़ी कर मकान का बैनामा करा लिया। इस बैनामा के बदले उसने छह लाख रुपए के तीन चेक दर्ज कराए, लेकिन यह सारे चेक उसके नाम पर न जारी कर कूट रचित रजिस्ट्री में दर्शाए गए गवाहों तथा अन्य लोगों के नाम जारी किए गए। उसके खाते में एक भी पैसा नहीं आया। इसके बाद आरोपियों ने लोन की औपचारिकताएं पूरी करवाने के बहाने उससे एक एग्रीमेंट पर दस्तखत भी करा लिए। जनवरी में जब उसे इस सारी साजिश की जानकारी हुई, तो उसने तहसील से नकल निकलवाई, तब उसे पता चला कि उसके मकान की रजिस्ट्री करा ली गई है तथा एग्रीमेंट में पूरे रुपए मिलने का हवाला दिया गया है, जबकि उसके बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट में इतनी राशि आई ही नहीं। अशफाक के अनुसार उसने विपक्षियों को कानूनी नोटिस देने के बाद रजिस्ट्री को निरस्त करने के लिए वाद भी दायर कर रखा है। इस बात की जानकारी होने पर विपक्षियों द्वारा मकान पर कब्जा करने की कोशिश की गई और 22 फरवरी को उसके घर पर आकर सभी ने उसका सामान फेंकना शुरू कर दिया। विरोध करने पर सभी लोगों ने उससे बीस लाख रुपयों की मांग की तथा न देने पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर बंद करा देने तथा जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थना पत्र में अशफाक ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उसने बताया कि विपक्षियों से उसे तथा उसके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।