March 15, 2025

परीक्षा में नकल कराने के नाम पर छात्रों से की जा रही लूटमार विरोध करने पर लाठी-डंडों से की छात्र की पिटाई छात्र पहुंचा थाने प्रधानाचार्य के खिलाफ दी तहरीर

 परीक्षा में नकल कराने के नाम पर छात्रों से की जा रही लूटमार विरोध करने पर लाठी-डंडों से की छात्र की पिटाई छात्र पहुंचा थाने प्रधानाचार्य के खिलाफ दी तहरीर

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के सरकार लाखों दावे पेश करती हो लेकिन जमीनी स्तर पर यह दावे कितने सफल नजर आ रहे हैं इस बात का अंदाजा अलीगढ़ की इन तस्वीरों से साफ लगाया जा सकता है जिस उम्र में पढ़ने लिखने के लिए कॉपी और पेंसिल हाथ मे होनी चाहिए उस उम्र में छात्र अपने हाथों में प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर लेकर थाने जा पहुंचा पीड़ित छात्र के द्वारा अपनी दास्तां बयां करते हुए बताएं गया उसके साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है साथ ही उसकी जेब में मौजूद ₹500 भी नकल के नाम पर जबरन छीन लिए गए छात्र के द्वारा जब विरोध किया गया तो प्रधानाचार्य सहित उसके बेटे व गुंडों के द्वारा छात्र के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी इसके बाद थाने में आकर पीड़ित के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के कस्वे का है जहां के रहने वाले छात्र सुमित कुमार इगलास के ही चौधरी बिजेंद्र सिंह महाविद्यालय में ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रहा है छात्र का एक्जाम सेंटर बोहरे हरी सिंह महाविद्यालय में जाने के बाद छात्र के साथ नकल कराने के नाम पर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जेब मे रखे 500 निकालने का छात्र ने विरोध किया गया तो अगले पेपर में ना बैठने की हिदायत दी गई, पीड़ित छात्र का कहना है कॉलेज प्रबंधक के द्वारा नकल के नाम पर छात्रों के साथ मारपीट की जाती है लूटमार करने के लिए बाहर से किराए के गुंडे भी कॉलेज में रखे गये है जिसको लेकर छात्र के द्वारा कोतवाली इगलास में मदद की गुहार लगाई है पीड़ित का कहना है उसे हर हाल में न्याय मिलना चाहिए वही पूरे मामले पर कोतवाल विजय कुमार के द्वारा जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है अब देखना यह होगा छात्र को न्याय मिल पाएगा या फिर नहीं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in