August 14, 2025

समाजसेवी संस्था के नाम पर पटरी दुकानदारों से की गुंडा टैक्स की मांग,दुकानदारों ने अवैध रूप से दुकानों के नाम से धन उगाही का आरोप लगाया

 समाजसेवी संस्था के नाम पर पटरी दुकानदारों से की गुंडा टैक्स की मांग,दुकानदारों ने अवैध रूप से दुकानों के नाम से धन उगाही का आरोप लगाया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज पटरी दुकानदार एकत्रित होकर पहुंचे इन दुकानदारों का कहना है कि सदर बाजार क्षेत्र में सड़क के किनारे खाने पीने की सामान की अपनी दुकान लगाते हैं एक एनजीओ के संचालक के द्वारा इन सभी दुकानदारों से गुंडा टैक्स की मांग की गई है इन दुकानदारों ने एनजीओ के संचालक को गुंडा टैक्स देने से मना कर दिया तो उसने इन सभी लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने और व्यवसाय न करने देने की धमकी दे डाली यह सभी दुकानदार भयभीत होकर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए एनजीओ के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in