August 8, 2025

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी नाकाबिले-बर्दाश्त’…

 पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी नाकाबिले-बर्दाश्त’…

भोगांव/मैनपुरी:(दिलनवाज)– नगर भोगांव में मुस्लिम समुदाय द्वारा भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ क्षेत्रधिकारी भोगांव चंद्रकेश व थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमे भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल पर जल्द से जल्द करवाई करने की मांग की गई।

नुपुर शर्मा के द्वारा एक टीवी चैनल पर डिवेट के दौरान मुस्लिम समुदाय के पैगंबर मोहम्मद साहब और हजरत आयशा की शान में अपशब्द बोले गए थे जिसको लेकर मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है।

मुस्लिम समुदाय द्वारा क्षेत्रधिकारी भोगांव चंद्रकेश व थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बहादुर सिंह को अहमद अली व तौसीफ खान ने एक ज्ञापन देते हुए कहा कि एक टीवी चैनल पर चल रही डीवेट में भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने देश में सामुदायिक दंगा भड़काने और मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब और हजरत आयशा की शान में गुस्ताखी करते हुए अश्लील शब्द बोले और अभद्र टिप्पणी की जिससे पूरी मुस्लिम कौम को ठेस पहुंचाई है और हमारे धार्मिक गुरु के लिए अश्लील टिप्पणी हमारे धर्म को गाली दी है और आस्था को ठेस पहुंचाई है और मुस्लिम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान के लिए भी गलत बयानी की है और मुस्लिम धर्म को भी अपवित्र कहा है जोकि एक धर्म का अपमान है।

और उन्होंने कहा भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल द्वारा देश में संप्रदायिक दंगा भड़काने और आस्था को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर ऐसी टिप्पणी की है जो माफी योग्य नहीं है जिस कारण कार्यवाही किया जाना न्यायहित में होगा। ज्ञापन देने वाले जामा मस्जिद इमाम शहर काजी खालिद रजा, आरिफ अली , हाशिम अंसारी ,रिजवान अल्वी,अकरम अंसारी,सैफ रजा,आसिफ रजा,मोहम्मद जाकिर , मो शाकिर , मोहम्मद यूनुस,मोहम्मद अली ,रिजवान अली और बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे!

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in