July 29, 2025

बाढ़ क्षेत्र में कांग्रेस नेता व स्थानीय लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन

 बाढ़ क्षेत्र में कांग्रेस नेता व स्थानीय लोगों ने हाथों में पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:(एस एम आमिर)–कांग्रेसी नेता इरसाद उल्ला खा ने आज करेली स्थित बाढ़ क्षेत्र में पानी में खड़े होकर बाढ़ पीड़ितों को लापता नेताओं की तलाश स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कांग्रेसी नेता इरशाद उल्ला खान का आरोप है कि चुनाव आने के पहले सभी सांसद विधायक प्रत्याशी बनकर गलियों गलियों में आकर लोगों से वोट की मांग करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनको शायद इस जनता की याद नहीं आती बाढ़ से परेशान जनता खाने पीने तथा रहने के लिए मजबूर है लेकिन कोई भी सांसद विधायक यहां पर आकर उनका हालचाल नहीं जाना पोस्टर के माध्यम से यह साबित करना चाहते हैं कि बाढ़ पीड़ितों को लापता नेताओं की तलाश है जिससे उनसे अपनी फरियाद की जा सके।

Bureau