पाली बहुचर्चित गैग रेप कांड में जेल में बंद एक कैदी राजभान उम्र लगभग 25 बर्ष का शव मिला जेल मे ही फांसी के फन्दे पर लटका मिलने से मचा हड़कंप

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–पाली बहुचर्चित गैग रेप कांड में जेल में बंद एक कैदी राजभान उम्र लगभग 25 बर्ष का शव मिला जेल मे ही फांसी के फन्दे पर लटका मिलने से मचा हड़कंप
3 मई 2022 को नवालिग के साथ गैगरेप का था आरोपी 5 मई को किया था पुलिस ने गिरिफ्तार उसके बाद से ही था जेल मे बन्द
परिजनों की गैरमौजूदगी में शव को फांसी के फंदे पर उतारने पर भड़के परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
जेल प्रशासन पर अवैध रुपए वसूलने का भी आरोप लग रहा है जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित होने की भी बात कही जा रही है
सूत्रों की माने तो वैरिक नंबर दो मैं बंद था राजभर सुबह तड़के की गिनती मे भी हुआ था सामिल उसके बाद बैरिंग नंबर 2 में थी सीढ़ियों पर बनी रेलिंग से अपने गले में डाले मफलर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों की मौजूदगी में राजभान को नीचे उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही जेल के बाहर राजभान के परिवार जनों का तांता लग गया और उनका रो रो कर बुरा हाल है वही मां चिल्ला चिल्ला कर यह कह रही थी कि मेरे बेटे को बेगुनाह फसाया गया था वही यह पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है और इस पूरे मामले मे 13 आरोपीयो को गिर्फतार किया गया था वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और परिजनों की गैरमौजूदगी में सबको उतारने पर परिजन हत्या का आरोप भी लगा रहे हैं अब यह जांच का विषय है पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कह पाना उचित होगा।