March 15, 2025

पैतृक सम्पति बेचने के विवाद में पुत्र की हत्या कर अपने ही खेत में छुपाया. पुलिस ने खुलासा कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 पैतृक सम्पति बेचने के विवाद में पुत्र की हत्या कर अपने ही खेत में छुपाया. पुलिस ने खुलासा कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अलीगढ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के तारापुर गांव में परिजनों द्वारा ही युवक की हत्या कर खेत में छुपाने का मामला सामने आया है. घटना में एक व्यक्ति गिरफ्तार है. युवक चार दिन से गायब था.वहीं पुलिस को मुखबिर की सूचना से उसी के खेत में शव होना बताया गया. जिस पर पुलिस ने युवक के शव को शनिवार को पिता के खेत से बरामद किया. इस मामले में मृतक के चाचा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि मृत युवक पैतृक प्रापर्टी को बेचना चाहता था. जिसका पिता ने विरोध किया. वहीं युवक ने दादा, मां , बहन को पीट दिया था. जिसके बाद से युवक के परिजन नाराज थे. बताया जा रहा है कि तारापुर निवासी 24 साल का रवि बुधवार को घर पर झगड़ा कर कही चला गया था, परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन रवि का कहीं कोई पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि जमीन बैचने को लेकर रवि और उसके पिता के बीच विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि रवि ने घर में दादा व अन्य लोगों से मापपीट भी की थी. रवि के गायब होने की सूचना किसी मुखबिर ने पुलिस को दे दी. मुखबिर ने सूचना दी कि रवि का शव खेत में कुएं के पास पड़ा है. वही पुलिस ने इस मुखबिर की सूचना पर रवि को तलाश किया. बड़ी मशक्कत के बाद गेहूं के खेत में ट्यूबवेल के पास बंद बोरे में शव मिला. मौके पर थाना गोंडा प्रभारी उमेश शर्मा और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई. शव की शिनाख्त रवि के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि परिजनों ने ही रवि की पीट-पीट कर हत्या कर दी. और शव को खेत में छुपा दिया था. इस मामले में इगलास के क्षेत्र अधिकारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि घटना को लेकर कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. इस मामले में संदिग्ध परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस घटना को लेकर रवि के चाचा ने मुकदमा दर्ज कराया था. रवि के चाचा शंकर ने बताया कि 14 तारीख की शाम को घर से झगड़ा कर चला गया था. वही रवि का शव उसके पिता जय प्रकाश के खेत में ही बोरी में बंद मिला. इलाके के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले रवि जमानत लेकर जेल से बाहर आया था रवि अवैध असलहे के मामले में जेल भेजा गया था.थाना इगलास क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक को उसके ही परिवारिजनों द्वारा हत्या कर शव को छुपाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई है, घटना में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in