August 8, 2025

मटर व्यापारी के मामले में व्यवसायियों ने मोहनपुरा मंडी स्थित बरेली मथुरा रोड पर जाम लगाने की कोशिश

 मटर व्यापारी के मामले में व्यवसायियों ने मोहनपुरा मंडी स्थित बरेली मथुरा रोड पर जाम लगाने की कोशिश

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–मटर व्यापारी के मामले में व्यवसायियों ने मोहनपुरा मंडी स्थित बरेली मथुरा रोड पर जाम लगाने की कोशिश,

सीओ,एसडीएम सदर के आश्वासन के बाद खोला जाम व्यापारियों ने,

सीओ,एसडीएम सदर के बाद भी मंडी स्थल पर मटर व्यापारियों का धरना प्रदर्शन जारी,

कहा- जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी धरना नहीं होगा स्थगित,

आश्वासन के बाद सीओ, एसडीएम सदर ने पुलिस बल के साथ किया मोहनपुरा में फ्लैग मार्च,

कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा स्थित मटर मंडी पर चल रहा है धरना प्रदर्शन।

दीप्ति माहेश्वरी, पत्नी पीड़ित व्यापारी एवं जिलाध्यक्ष वीरांगना वाहिनी कासगंज

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in