August 8, 2025

महिला की हुई निर्मम हत्या में पति ही निकला पत्नी का कातिल

 महिला की हुई निर्मम हत्या में पति ही निकला पत्नी का कातिल

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)– थाना रामपुर कलां क्षेत्र के चहारापुर गांव के पूर्व दक्षिण गुलरहिया मार्ग पर रमाकांत त्रिपाठी के गन्ने के खेत में बीती 9 तारीख को कई टुकड़ों में निर्मम हत्या की हुई महिला की लाश बरामद हुई थी। जिसकी पहचान पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी थी।तथा पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा पड़ोसी जिलों से भी गुमशुदगी की जानकारी मंगवाई थी सूत्रों के मुताबिक इस घटना में थाना क्षेत्र के लौना निवासी पंकज मौर्य पर पुलिस की शक की सुई घूम रही थी ।

जिसे पुलिस के द्वारा हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई जिससे पंकज द्वारा जुर्म कबूल कर लिया गया।पंकज मौर्य के मुताबिक वह एक किसान है तथा खेती बाड़ी का काम कर अपना गुजारा करता था।लेकिन उसकी पत्नी ज्योत्सना हर समय उससे कुछ न कुछ मांग करती रहती थी और उसके कई गैर मर्दों से अवैध संबंध भी थे। वह अक्सर गांव से कई कई दिनों तक गायब हो जाती थी जिससे आजिज होकर उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया फिलहाल रामपुर कलां पुलिस इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है। साथ ही अभी कई लोग पुलिस हिरासत में है।पुलिस जल्द ही घटना का अनावरण करने की बात कह रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in