आधारशिला द स्कूल के छठे सप्तरंग वार्षिकोत्सव मे बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से समां बांधा

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ मंसुरी)– बिजनौर के चांदपुर नगर स्थित आधार शिला द स्कूल में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद कठपुतली डांस छोटे बच्चों के द्वारा आयोजित हुआ। फैशन शो , लघु नाटिका , ट्रिब्यूट टू इंडियन सिनेमा, ओल्ड इज गोल्ड इज़ , साउथ इंडिया रूल्स , कुचीपुड़ी भरतनाट्यम ओडिसी एवं कत्थक नृत्य,मैं भारत की नारी हूं नारी सशक्तिकरण , कारगिल के वीर सपूतों के रूप में एक लघु नाटिका, हीरोज आफ कारगिल युद्ध, वीर चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित एक लघु नाटिका मैं आजाद हूं आजाद ही रहूंगा ,समुद्र मंथन , आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।जिन्हें देखकर अभिभावक गदगद हो उठे।
वार्षिक उत्सव मे मुख्य अतिथि श्री सुभाष बाल्मीकि( जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी )तथा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राधेश्याम कर्णवाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के पिछले सत्र के टॉपर की एक छोटी वीडियो भी दर्शकों को दिखाई ।
विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह मे राधेश्याम जी कर्णवाल, श्रीमती एकता कर्णवाल, श्री विशाल कर्णवाल श्रीमती दीप्ति कर्णवाल श्री विकास कर्णवाल श्रीमती उर्वशी कर्णवाल विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता शर्मा, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन मित्रविंदा कर्णवाल एवं मृदुलिका कर्णवाल ने किया।
विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।