महिला पुरुषों में भेदभाव के विरोध में AMU में शिक्षिकाओं व छात्राओं ने प्रदर्शन कर निकाला केंडल मार्च, पुरुष रहे शामिल

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का है जहां महिला व पुरुषों में भेदभाव के विरोध के चलते आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की दर्जनों शिक्षिकाएं व छात्राएं एकत्रित हो गई और महिलाओं व पुरुषों में भेदभाव का विरोध करते हुए डक पॉइंट से बाबे सैय्यद गेट तक प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला है और महिलाओं व पुरुषों में भेदभाव खत्म किये जाने की मांग की है। वही इस दौरान शिक्षिकाओं व छात्राओं के प्रोटेस्ट में पुरुष भी शामिल रहे जिस पर शिक्षिकाओं द्वारा आभार व्यक्त किया गया है। जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शिक्षिकाओं ने कहा आज के दौर में हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले व उनसे बढ़कर कार्य कर रही है लेकिन महिलाओं को अक्सर पुरुषों से छोटा समझा जाता है, उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला गया है इसके जरिए हम मांग करते हैं कि महिलाओं व पुरुषों में कोई भेदभाव ना रखा जाए, और उनको एक समान ही माना जाए, वही इस प्रोटेस्ट में भारी मात्रा में शिक्षिकाओं के साथ छात्राएं व पुरुष मौजूद रहे।