कुत्ते ने किया हमला एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनो बुजुर्ग दंपत्ति छत से गिरे एक की मौत एक घायल

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ललितपुर बुजुर्ग दंपत्ति घर में अटाई पर ताप रहे थे अचानक कुत्ते ने किया हमला एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनो बुजुर्ग दंपत्ति छत से गिर गए दोनो को आनन फानन मे लाया गया जिला चिकित्सालय जिसमे गंभीर रूप से घायल, महिला बुजुर्ग की मौत तो वही पति गंभीर रूप से घायल हालत नाजुक होने पर किया गया झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर मामला ललितपुर जिले के थाना जखौरा अंतरगत ग्राम लखनपुरा का बताया जा रहा है