नोएडा में श्रीकांत त्यागी के सपोर्ट में महापंचायत में आए लगभग 50 हजार लोग, 4000 पुलिसकर्मी तैनात
मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:–नोएडा के कथित भाजपा नेता और महिला से दुर्व्यवहार के आरोपी श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत हुई. इसमें त्यागी समुदाय के लोग एकत्र हुए. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. यह महापंचायत त्यागी समुदाय की ओर हाल ही में गिरफ्तार किए गए श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आयोजित की गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह महापंचायत औद्योगिक शहर के सेक्टर 110 के रामलीला मैदान में हो रही है, जहां पश्चिमी यूपी के त्यागी समुदाय के लगभग पचास हजार सदस्य एकत्र हुए हैं. समुदाय ने दावा किया है कि त्यागी पर झूठी धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. साथ ही, उनके परिवार को जांच के दौरान बेवजह परेशान किया जा रहा है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन ने भी त्यागी समुदाय द्वारा नोएडा में विरोध-प्रदर्शन का समर्थन करने की घोषणा की है और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है।
4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को महापंचायत के क्षेत्र के पास तैनात किया गया है. जहां पंचायत हो रही है वहां रामलीला मैदान के पास 1,500 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने महापंचायत से पहले यात्रियों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जारी किया है. बता दें कि नोएडा हाउसिंग सोसाइटी में अतिक्रमण का विरोध करने पर एक महिला के साथ उसके दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी को 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.