मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के अतिक्रमण पर यातायात पुलिस का चला डंडा, ठेला व्यापारी के साथ हुई नोकझोंक

मुज़फ्फरनगर:-टाउनहाल के पास चाट बाजार में ठेला व्यापारी व यातायात पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। यातायात पुलिस ने ठेलों को पीछे कराया और व्यवस्थित तरीके से चाट बाजार के ठेले लगवाए तथा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी है। टाउनहॉल रोड पर यातायात पुलिस ने आज देर शाम अतिक्रमण हटवाया है।
आपको बता दें कि जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज टाउनहॉल रोड पर लगने वाले चाट बाजार और फल विक्रेताओं के ठेलों को यातायात पुलिस ने व्यवस्थित ढंग से लगवाया। टाउन हॉल रोड पर चाट बाजार पिछले कई सालों से लगता आ रहा है, जिस पर समय-समय पर विवाद भी होता रहा है। यह चाट बाजार नगरपालिका के ठेका पार्किंग में लगाया जाता है, जिससे नगरपालिका के ठेकेदार वहां पर लगाए जाने वाले चाट के व्यापारियों से नगरपालिका के द्वारा छोड़े गए ठेके के अनुसार वसूली करते हैं।
टाउनहॉल रोड पर लगाए गए ठेला व्यापारी व पुलिस के बीच उस वक्त नोकझोंक हो गई, जब यातायात इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने फल विक्रेताओं को अपने सामान को समेटने के लिए कहा। फल विक्रेताओं ने नगर पालिका की दीवार के नीचे टाउन हॉल रोड पर 3 ठेलों की जगह को कब्जा कर शोरूम नुमा ठिया लगा रखा था , जिस पर यातायात इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने फल व्यापारियों को हिदायत दी कि वह अपने ठेलों को सीमित करें और सड़क पर खड़े होने वाले अन्य ठेला व्यापारियों को भी जगह दें। इस बीच यातायात पुलिस ने रोड पर खड़े होने वाले दो कुल्फी के ठेला व्यापारियों को भी फल व फास्ट फूड के ठेलो के बीच में जगह दिलाई।