मुजफ्फरनगर में नगर पालिका बोर्ड बैठक में 118 प्रस्ताव में से 115 पास, 3 पर तकरार

मुजफ्फरनगर:–नगरपालिका बोर्ड की बहुप्रतीक्षित बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गये, जबकि तीन प्रस्तावों पर आपत्ति आने के कारण अगली बोर्ड बैठक के लिये टाल दिया गया है, जो आगामी 13 जुलाई को होनी निर्धारित हुई है। केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की मौजूदगी, चेयरमैन अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता व ईओ हेमराज सिंह के संचालन में हुई बोर्ड बैठक में सिकमी किरायेदारों की समस्या का सर्वसम्मति से समाधान किया गया, जबकि रेलवे स्टेशन के बाहर जर्जर हालत में खड़े मार्किट के ध्वस्तीकरण को लेकर भी प्रस्ताव पास हो गया है। बजट बोर्ड बैठक 115 प्रस्ताव के साथ संपन्न हो गई है।
नगर पालिका स्थित सभागार में नगरपालिका की बजट बोर्ड बैठक आयोजित की गई, पालिका बजट बोर्ड बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल सहित सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार मौजूद रहे। पालिका बोर्ड बैठक में सभी सभासद और अधिकारी मौजूद रहे। बोर्ड बैठक में पहला प्रस्ताव सिकमी दुकानदारों की समस्याओं के संबंध में पेश किया गया, जिस पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने प्राथमिकता दिखाते हुए और विरोध कर रहे सभासदों को हडकाते हुए कहा कि यह मामला पिछले 20-25 सालों से चला रहा है, जिस पर सदन में मौजूद सभासदों ने ध्वनि मत का प्रयोग करते हुए सिकमी दुकानदारों की समस्या का निस्तारण कराया।
केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण को लेकर भी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है। इस प्रस्ताव के तहत रेलवे स्टेशन के बाहरी और बनी नगरपालिका की दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा और रेलवे स्टेशन का सौंदर्य करण कराया जाएगा। बोर्ड बैठक में तीन प्रस्ताव पास नहीं हो सके, जिनको अगली बोर्ड बैठक के लिए छोड़ दिया गया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने पालिका प्रांगण में सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया। इसके बाद पालिका सभागार का उद्घाटन, चौधरी चरणसिंह की मूर्ति का सौंदर्यकरण और झांसी की रानी मूर्ति के पास ग्रीन एनर्जी के लिए पौधे लगाए गए हैं, जिसका उद्घाटन आज दोनों मंत्रियों व पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया।