August 9, 2025

महोबा में अज्ञात वाइक सवारों ने कालोनी में कई ताबड़तोड़ फायरिंग

 महोबा में अज्ञात वाइक सवारों ने कालोनी में कई ताबड़तोड़ फायरिंग

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा मुख्यालय के राठ रोड स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब अज्ञात वाइक सवारों ने कॉलोनी में पहुंचकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर मोके से दो नो ग्यारह हो गए हुई हवाई फायरिंग से कालोनी वासी सकते में आ गए तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की है।


वहीं कालोनी निवासी भगवती प्रसाद सोनी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके बड़े पुत्र की पूर्व में हत्या हो चुकी है जिसका मुकदमा विचाराधीन है। आरोपी राजीनामे का दबाव बना रहे हैं। आशंका जताई है कि राजीनामा न करने पर आरोपियों ने उसकी हत्या करने के उद्देश्य से फा‌यरिंग की गयी। फिलहाल पुलिस पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in