August 9, 2025

महोबा में चिटफंड कंपनियों के ठगी के शिकार लोग उतरे सड़कों पर सत्याग्रह कर किया प्रदर्शन।

 महोबा में चिटफंड कंपनियों के ठगी के शिकार लोग उतरे सड़कों पर सत्याग्रह कर किया प्रदर्शन।

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– महोबा कलेक्ट्रेट में चिटफंड कम्पनियों द्वारा ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन द्वारा सत्याग्रह प्रदर्शन करते हुए लोगों का करोड़ों रुपए लेकर फरार हुई कंपनियों पर कार्यवाही की मांग के साथ-साथ पीड़ितों के भुगतान कराए जाने की गुहार लगाई गई । जिसके लिए जिला अधिकारी को एक ज्ञापन भी पीड़ितों ने सौंपा है । जिस पर डीएम ने पूरे मामले में हर मदद का भरोसा दिया है ।

दरअसल आपको बता दें कि पूरे देश के साथ बुंदेलखंड के महोबा में भी तमाम प्राइवेट कंपनियों ने लोगों की मेहनत के पैसों को जमा कर उनके साथ करोड़ों रूपये की ठगी कर डाली। कल्पतरु, कर्मभूमि, टोगो, सहारा, पल्स, वी स्टार, परिवार डेयरी, साईं आदि हजारों ठग कंपनियों और कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। इस ठगी में जहां जमा कर्ताओं को अपने जमा पैसे का भुगतान नहीं मिल पा रहा तो वही इस कंपनी में बतौर एजेंट काम करने वाले लोग भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।गिरोह बनाकर जनता को लूटने वाली इन कंपनियों के खिलाफ पीड़ित लामबंद हो गए हैं। यही वजह है कि महोबा में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन द्वारा सैकड़ों की तादाद में इकठ्ठा होकर कलेक्ट्रेट में सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया और प्रदर्शन के दौरान इन कंपनियों और उसके संचालकों पर मुकदमा लिखे जाने के साथ-साथ लोगों की जमा पूंजी वापस लाए जाने की मांग की गई। संगठन के संयोजक मदनलाल आज़ाद बताते हैं कि जमाकर्ताओं के साथ धोखा हुआ है। कंपनियों में पैसा सुरक्षित होने के नाम पर जमा करके ये ठग कम्पनियाँ लापता हो गई। इन प्राइवेट कंपनियों के चलते उनका परिवार भुखमरी की कगार पर है। जिसके लिए डीएम को ज्ञापन दिया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in