August 10, 2025

खिल्लावारी में 42 वर्षीय युवक का बबूल के पेड़ पर लटकटा मिला सव ,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 खिल्लावारी में 42 वर्षीय युवक का बबूल के पेड़ पर लटकटा मिला सव ,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संवाददाता:–सुल्तान आब्दी

झांसी/उत्तर प्रदेश:– तहसील टहरौली के अंतर्गत आने वाले खिल्लाबारी ग्राम के मुरलीधर पाल पुत्र खचोरे का बबूल के पेड़ पर लटकता मिला सव वहीं परिजनों के अनुसार उन्होंने कहा कि जब उनका भाई मुरलीधर भैंस चराने को गया था काफी समय देर शाम तक घर वापस नहीं आया तो उन्होंने उनके मोबाइल पर फोन लगाकर बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन बंद मिला तभी गांव के ही निवासी के द्वारा बताया गया कि उनका भाई नए तला के पास बबूल के वृक्ष पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर परिजनों के प्रार्थना पत्र के अनुसार पैरों पर खून के निशान होने एवं वायरल ऑडियो से पता चलता है कि गांव के ही निवासी चार लोगों जिसमें दिलीप यादव प्रधान पति श्री राम ब्रजबिहारी भूपेन्द्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा की ये चारों लोग मृतक को 08 तारीख को धमकाने आए थे शोर सुन कर आसपास के लोगों ने भी सुना था की वायरल ऑडियो एवं विपक्षी का साथ देने की बात कहते हुए उन्हे जान से मारने की धमकी दी थी परिजनों का आरोप है की इन्हीं चार लोगों ने उनकी हत्या कर पेड़ से लटका दिया है मौके पर पहुंची टहरौली पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।।,

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in